
Delhi Metro Job 2025: दिल्ली मेट्रो ने अभी हाल ही में नौकरी से रिटायर्ड हुए लोगो के लिए दिल्ली मेट्रो में भर्ती निकाली हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सुपरवाइजर के पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, इच्छुक उम्मीदवार भर्ती पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जा सकते हैं। दिल्ली मेट्रो ने इस भर्ती की आखिरी तारीख 25 फरवरी, 2025 तक रखी है।
योग्यता – सुपरवाइजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से तीन साल का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए। इसके अलावा ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस, ट्रैक मेंटेनेंस, ब्रिज डिपार्टमेंट और ट्रैक मशीन जैसे फील्ड में काम का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा – दिल्ली मेट्रो की इस भर्ती पर आवेदन करने वाले रिटायर्ड लोगों की कम से कम आयु 55 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वही आयु की गणना 1 फरवरी 2025 के आधार पर होगी।
यह भी पढें – Bihar: 2436 पदों पर न्याय मित्र की निकली भर्ती, अभी करें आवेदन!
चयन प्रक्रिया – भर्ती पर आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा। वही जो उम्मीदवार इन दोनों प्रक्रिया में सफलता पूर्वक अपनी योग्यता सिद्ध और पास होगा उसका चयन होगा।
सैलरी – भर्ती में सिलेक्ट होने के बाद लेवल – 6 से रिटायर्ड लोगों को प्रति माह 51,100 रुपये का वेतन दिया जाएगा। वही, लेवल – 7 से रिटायर्ड लोगों को 59,800 रुपये का प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
भर्ती पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती हैं कि पदो की संख्या, आवेदन शुल्क, योग्यता और भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ ले – Delhi Metro Job 2025 Official Notification Download Link
आवेदन फॉर्म भेजने का पता – नई दिल्ली जनरल मैनेजर HR/P, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिज लेन, बारहखंबा रोडस। आवेदन फॉर्म भेजने से पहले फॉर्म को स्कैन करके इसकी एक कॉपी career@dmrc.org ईमेल पर भेज दे। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाए।
यह भी पढें –
India Post: 10वीं पास वालो के लिए सुनहरा मौका, 29 हजार रुपये तक की सैलरी वाली नौकरी!