---Advertisement---

Union Bank of India में निकली अपरेंटिस के 2600+ पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई!

By Pranav Gavhale

Updated On:

---Advertisement---

Union Bank of India Vacancy: बैंक में नौकरी करने की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने का शानदार मौका निकला है। बता दें कि, Union Bank of India ने कुल 2691 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती पर आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं और इसकी अंतिम तारीख 5 मार्च 2025 रखी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जा सकते हैं।

पदो की संख्या

राज्य पद
ओडिशा 53
दिल्ली69
छत्तीसगढ़13
बिहार20
असम 12
चंडीगढ़11
हिमाचल प्रदेश02
अरुणाचल प्रदेश01
गोवा19
झारखंड17
राजस्थान41
हरियाणा33
पंजाब48
जम्मू कश्मीर04
उत्तराखंड09
पश्चिम बंगाल78
मध्य प्रदेश81
केरल118
तमिल नाडु122
गुजरात125
महाराष्ट्र296
तेलंगाना304
कर्नाटक305
उत्तर प्रदेश361
आंध्र प्रदेश549
कुल 2691

योग्यता – यूनियन बैंक की इस भर्ती पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 1 अप्रैल 2021 को या फिर बाद में डिग्री पुरी कर ली होगी तो उनके पास स्नातक डिग्री का उत्तीर्णता प्रमाणपत्र होना चाहिए।

आयु सीमा – भर्ती पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। वही, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी गई है।

यह भी पढें – UPPSC PCS Bharti 2025: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन शुरू, SDM, DSP बनने का शानदार मौका!

आवेदन शुल्क – जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती पर आवेदन करने के लिए 800 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वही, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों 400 रुपये देने होंगे।

चयन प्रक्रिया – नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज नॉलेज टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन, लिखित परीक्षा और वेट लिस्ट जैसे आदि चरणो से गुजरना होगा और इसमें 25 प्रश्न होगें जिसका उत्तर उम्मीदवारों को देना होगा। अगर चयन हो जाता है, तो लगभग एक साल तक ट्रेनिंग चलेगा।

मंथली स्टाइपेंड – सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को Union Bank of India की इस भर्ती के अनुसार, अपरेंटिस को एक वर्ष तक 15,000 रूपये का प्रति माह का मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Union Bank of India: आवेदन प्रक्रिया

नोटिफिकेशन – भर्ती पर आवेदन करने से पहले योग्यता और भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ ले। – Union Bank of India Vacancy: official notification link

आवेदन – जिन-जिन उम्मीदवारों को यूनियन बैंक की भर्ती पर आवेदन करना है वह 5 मार्च, 2025 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

यह भी पढें –

Assistant Professor Recruitment: उत्तराखंड में 439 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, 1 मार्च से आवेदन शुरू!

Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे हैं, मैं एक कंटेंट राइटर हु। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और जॉब, एजुकेशन और डिजिटल मार्केटिंग जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखता हु। मुझे ज्यादा तर सरकारी जॉब जैसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखना पसंद हैं। मेरा मकसद है कि मैं सिंपल भाषा में सही और भरोसेमंद जानकारी आप तक पहुँचाऊँ।

---Advertisement---

Leave a Comment