---Advertisement---

DGCA Recruitment 2025: 7 लाख सैलरी वाली नौकरी, बिना परीक्षा का होगा चयन, जल्द करे आवेदन!

By Pranav Gavhale

Updated On:

---Advertisement---

DGCA Recruitment 2025: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर के अनेक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.dgca.gov.in पर जाकर 7 मार्च तक कर सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन 14 मार्च, 2025 तक DGCA के भर्ती अनुभाग में जमा करके।

पदो की संख्या –

पदपदों की संख्या
वरिष्ठ फ़्लाइट ऑपरेशन्स इंस्पेक्टर (एरोप्लेन)
01 पद
फ़्लाइट ऑपरेशन्स इंस्पेक्टर (एरोप्लेन) 10 पद
फ़्लाइट ऑपरेशन्स इंस्पेक्टर (हेलीकॉप्टर)05 पद
कुल पदों की संख्याः16 पद

योग्यता – DGCA Recruitment पर आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 10+2 या इसके अलावा गणित और फिजिक्स जैसे विषयों में डिग्री की होनी चाहिए। वैध भारतीय ATPL (एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस), वैध इंस्ट्रूमेंट रेटिंग (IR) या CHPL कमर्शियल हेलीकॉप्टर पायलेट लाईसेंस होना जरुरी है।

आयु सीमा – उम्मीदवारों की कम से कम आयु 58 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा आयु 64 वर्ष तक होनी चाहिए। तभी उम्मीदवार इस भर्ती के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – Allahabad High Court Vacancy:  इलाहाबाद HC रिसर्च एसोसिएट के कई पदों पर निकली भर्ती, ₹25,000 रूपये मिलेगी सैलरी

आवेदन शुल्क – भर्ती नोटिफिकेशन में आवेदन शुल्क का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। तो हो सकता है कि भर्ती निशुल्क हो। अधिक जानकारी के लिए DGCA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चयन प्रक्रिया – नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी। बल्कि उम्मीदवारों का चयन मेडिकल जांच, दस्तावेज़ सत्यापन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी – नौकरी मिलने के बाद पदों के अनुसार सैलरी दि जाएगी। जैसे कि, वरिष्ठ फ़्लाइट ऑपरेशन्स इंस्पेक्टर (एरोप्लेन) के उम्मीदवारों प्रति माह 7,46,000 रूपये तक की सैलरी दि जाएगी। वही, फ़्लाइट ऑपरेशन्स इंस्पेक्टर (एरोप्लेन) के उम्मीदवारों 5,02,800 और फ़्लाइट ऑपरेशन्स इंस्पेक्टर (हेलीकॉप्टर) के उम्मीदवारों 2,82,800 तक की सैलरी दि जाएगी।

DGCA Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन माध्यम से – उम्मीदवारों को DGCA की इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.dgca.gov.in पर जाना होगा, 7 मार्च, 2025 तक।

ऑफलाइन माध्यम से – 14 मार्च, 2025 (शुक्रवार) शाम 3:00 बजे तक उम्मीदवारों को कूरियर भेजना होगा। इस पते पर “भर्ती अनुभाग, A ब्लॉक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), सफदरजंग हवाई अड्डे के सामने, नई दिल्ली – 110003।”

उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से भर्ती पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले DGCA Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें, नोटिफिकेशन लिंक DGCA की आधिकारिक वेबसाइट https://www.dgca.gov.in/ पर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें –

BPNL Recruitment 2025: भारतीय पशुपालन निगम में 2152 पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास भी करें आवेदन!

Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे हैं, मैं एक कंटेंट राइटर हु। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और जॉब, एजुकेशन और डिजिटल मार्केटिंग जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखता हु। मुझे ज्यादा तर सरकारी जॉब जैसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखना पसंद हैं। मेरा मकसद है कि मैं सिंपल भाषा में सही और भरोसेमंद जानकारी आप तक पहुँचाऊँ।

---Advertisement---

Leave a Comment