---Advertisement---

NRRMS Recruitment 2025: बिहार में 8000 पदों पर निकली भर्ती, 20 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

By Aniket Solase

Updated On:

---Advertisement---

NRRMS Recruitment 2025 : मनोरंजन मिशन सोसाइटी बिहार ने अभी हाल ही में कुल 7989 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में ब्लॉक डेटा मैनेजर, वीपी फैसिलिटेटर्स, कम्युनिकेशन ऑफिसर जैसे और भी पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन 20 फरवरी 2025 तक ही कर सकते हैं।

दो के नाम और संख्या

कम्युनिकेशन ऑफिसर378
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर33
ब्लॉक डेटा मैनेजर286
वीपी फैसिलिटेटर्स2390
अकाउंट्स ऑफिसर36
कॉर्डिनेटर1986
टेक्निकल असिस्टेंट 35
ब्लॉक फील्ड ऑफिसर361
कंप्यूटर असिस्टेंट2178
एमटीएस306

योग्यता

  • कम्युनिकेशन ऑफिसर – ग्रेजुएट, 2 वर्ष एक्सपीरियंस और आयु सीमा – 21-40 वर्ष।
  • डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर – पीजी एक्सपीरियंस 3 वर्ष और आयु सीमा – 23-43 वर्ष।
  • ब्लॉक डेटा मैनेजर – ग्रेजुएट 1 वर्ष एक्सपीरियंस और आयु सीमा 21-40 वर्ष।
  • वीपी फैसिलिटेटर्स – 12वीं पास + कंप्यूटर कोर्स और आयु सीमा – 18-38 वर्ष।
  • अकाउंट्स ऑफिसर – 2 साल का एक्सपीरियंस और आयु सीमा – 22-43 वर्ष।
  • कॉर्डिनेटर – 12वीं पास + कंप्यूटर कोर्स और आयु सीमा – 18-40 वर्ष।
  • टेक्निकल असिस्टेंट – ग्रेजुएशन और आयु सीमा – 21-40 वर्ष।
  • ब्लॉक फील्ड ऑफिसर – 12वीं पास + ग्रेजुएट और आयु सीमा – 18-38 वर्ष।
  • कंप्यूटर असिस्टेंट – 12वीं पास डिप्लोमा इन कंप्यूटर और आयु सीमा – 18-38 वर्ष।
  • एमटीएस – 12वीं पास + ग्रेजुएट और आयु सीमा – 18-40 वर्ष।

आवेदन शुल्क

भर्ती पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और एमओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 350 रुपये देने होंगे। वही एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और बीपीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे।

चयन प्रक्रिया

भर्ती में सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से गुजरा होगा।

आवेदन प्रक्रिया

भर्ती पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को www.nrrmsvacancy.in वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने के दौरान उम्मीदवारों को अपनी फोटो, मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र, हस्ताक्षर और सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाति है की आवेदन करने से पहले भर्ती की आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ ले। – NRRMS Recruitment 2025 नोटिफिकेशन लिंक

यह भी पढे-

Jharkhand Teacher Recruitment 2025: 60,000 शिक्षकों की भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और पात्रता

Aniket Solase

मेरा नाम अनिकेत सोळसे है। मैं जॉब और करियर गाइडेंस के क्षेत्र में काम करता हूँ। मेरा फोकस है लोगों को सही जॉब ढूँढने, इंटरव्यू की तैयारी करने और करियर में आगे बढ़ने में मदद करना। मैं प्रैक्टिकल टिप्स और गाइडेंस के जरिए आपको बेहतर अवसर पाने में सपोर्ट करता हूँ।

---Advertisement---

Leave a Comment